सीतापुर। शासन एवं प्रशासन के मौन संरक्षण में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमलों/ जिम्मेदारों के द्वारा पत्रकारों को अपमानित किये जाने के कुत्सित प्रयास एवं उत्पीड़न को रोकने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर में पत्रकार एकता संघ की बैठक का आयोजन पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवाज उठाई। साथ ही बैठक में बैठक में संगठन के सदस्य ने मांग रखी कि यदि सभी सहमत हों, तो 100,200,500 व 1000 जैसे जो सक्षम हो एकत्र कर एक कोष तैयार किया जाये, ताकि किसी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उसे तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान की जा सके। सभी ने इस सुझाव का स्वागत किया। आपको बताते चलें, कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पत्रकारों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमले , अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को सम्मान ना दिए जाने कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता आदि घटनाओं को लेकर पत्रकार एकता संघ द्वारा जिला स्तर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक बतौर मुख्य अतिथि महोली विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार सरकार से सख्त नियम बनाए जाने की अपेक्षा की। सीतापुर जिला काफी बड़ा होने के कारण संघ के जिला अध्यक्ष गंगाराम के अलावा दाउद अहमद को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया गया यह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष के कार्यों में योगदान करेंगे। इस मौके पर मीटिंग के दौरान संगठन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार सीतापुर जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव ,अनिरुद्ध कुमार, भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा ,अरुण कुमार राज, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव, धर्मेंद्र कुमार यादव, सर्वजीत सिंह, कुलदीप कुमार, चंदन कश्यप, विशाल कुमार, प्रवीण संगम, बनवारी लाल गौतम, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार पांडे, रिशु सिंह, अमर प्रताप, संजय भार्गव, दीनबंधु, अरविंद कुमार, अरमान खान, दाऊद खां, देवेन्द्र कुमार यादव, रजनीश कुमार, जगदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, विजय कुमार पांडे, उमाकान्त, आदि सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक के समापन की घोषणा की।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment