रायबरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई सम्पन्न स्थानीय दीप पैलेस में आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता की दुकान पर अराजक तत्वों द्वारा परिवार को जान से मारने एवं दुकान पर कब्जा करने की धमकी देने की घटना पर कड़ी निंदा की गई। जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की घंटाघर स्थित आकाश सिलेक्शन दुकान पर दिनांक 17 जून दोपहर को की गई इस घटना में शामिल सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0344 दिनांक 20/6/21 समय 18:37 बजे के अनुसार भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 143, 452 एवं 506 में दर्ज है, जिसमें अजय पाठक, गुड्डू पाठक पुत्र राधेश्याम पाठक, बाबू शुक्ला एवं चार अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस मामले में शीघ्रता से कार्यवाही करके दोषियों को सजा दिलाएं। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ,जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा, युवा उपाध्यक्ष सागर गुप्ता आदि ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment