रायबरेली। कलयुग में पैसे की लालच आदमी को किस कदर नीचा गिरा देती है कि उसे अच्छा बुरा कुछ भी समझ में नहीं आता है । जिसने जिंदगी भर किसी भी तरह का कोई काम ना किया हो जिससे उसका परिवार चल सके। तो वह व्यक्ति अपने सगे संबंधियों की संपत्ति को कैसे हड़पता है ? इसका जीवंत उदाहरण शिव नारायण मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा और उनके पुत्र आर्यन मिश्र के भीतर देखा जा सकता है। जिन्होंने बेशर्म होकर अपने भाई भतीजे की संपत्तियों को अपने कब्जे में करना शुरू कर दिया है। वह भी तब जब भाइयों ने अपनी स्वेच्छा से पूरी संपत्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी बब्बू मिश्रा उर्फ शिवनारायण मिश्रा के परिवार को सौंप रखी थी। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन ऑफ इंडिया के पुलिस संरक्षण प्रभारी उत्तर प्रदेश बताते हैं और रायबरेली जनपद में उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिला अध्यक्ष हैं। लोग कहते कि उद्योग व्यापार मंडल की आड़ में शिवनरायन मिश्र अपने उल्टे सीधे काम को सही करने में लगे हुए हैं। क्योंकि कहने को तो यह जिला अध्यक्ष हैं लेकिन व्यापार के नाम पर इनके पास कोई भी कारोबार नहीं है । वही नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का तो नाम ही शिवनरायन मिश्रा के कर्मों से मेल नहीं खाता है । क्योंकि शिव नारायण मिश्रा पर इसके पूर्व एक ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा अमेठी जनपद के मोहनगंज थाने में दर्ज है। विवेचक के अनुसार इस मामले में चार्जशीट भी माननीय न्यायालय में दायर की जा चुकी है । वही उनकी पत्नी कंचन मिश्रा और पुत्र आर्यन मिश्रा पर 26 मई 2021 में शहर कोतवाली में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार इस मामले में भी पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। वही 19/6/ 2021 को एक बार फिर अमेठी जिले के मोहनगढ़ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 212 के अंतर्गत धारा 379, 352, 427, और उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम धारा 4 व 10 के तहत शिव नारायण मिश्र उनके पुत्र आर्यन मिश्र प्रेम नारायण मिश्र और प्रांजुल मिश्र के ऊपर मामला दर्ज किया है । इस मामले में पीड़ित सन्दीप कुमार मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई थी उनकी खेती थाना क्षेत्र के हिंदू का पुरवा अलाईपुर में स्थित है । जिसमें सफेदा सहित शीशम के पेड़ हैं जिसे शिव नारायण मिश्र पुत्र स्वर्गीय श्री पारसनाथ मिश्रा आर्यन मिश्र पुत्र शिव नारायण मिश्र एवं प्रेम नारायण मिश्र व प्रांजुल मिश्र पुत्र प्रेम नरायन मिश्र ने लगभग 50 सफेदा के पेड़ कटवा कर उसे चोरी-छिपे बेच दिया है। पीड़ित ने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि इस मामले की जानकारी करने पर उक्त लोग मारपीट व फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। इस मामले में तिलोई तहसीलदार द्वारा भी रिपोर्ट प्रेषित की गई है कि स्थलीय निरीक्षण पर पेड़ काटने की पुष्टि हुई है और ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से बताया गया है कि सफेदा के पेड़ों की कटाई शिवनारायण व प्रेम नरायन द्वारा 3 से 4 माह पूर्व की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा के ऊपर इस तरह के तमाम मामले पुलिस तक पहुंचे हैं जिसमें कुछ दर्ज किए गए कुछ नहीं दर्ज किए गए शहर कोतवाली में ही एक रिक्शा चालक के साथ दुष्कर्म की शिकायत तत्कालीन जहानाबाद चौकी इंचार्ज एसके दुबे के पास पहुंची थी जिसको उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया यही नही एक बीमा कंपनी के बाबू और उसके मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और अपनी लाइसेंसी राइफल तानने का मामला शहर कोतवाली में पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। शायद यही कारण है कि शिवनरायन मिश्रा का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और अब उन्होंने अपने सगे संबंधियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment