Translate

Monday, June 21, 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगाभ्यास करके योगा दिवस मनाया गया

सीतापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे मिश्रिख तीर्थ के मोहल्ला चंदुपुर मे नेहरु युवा केंन्द्र के तत्वधान मे मिश्रिख के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक शेखर शुक्ल एवं कुटुबनगर में हिमांशु गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी सहभागिता की हमारा देश योग एवं अध्यात्म हेतु विश्व मे अपनी पहचान रखता,और हमेशा योग के माध्यम से विश्व को नयी दिशा एवं मार्ग दर्शक के रुप मे सदैव अग्रणी रहा है।जिसको देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21जून 2015 को विश्व भर मे विश्व योग दिवस की नींव रखी और आज 7 वर्षो मे यह पूरे विश्व मे मनाया जाने लगा है,विश्व भर के अन्य देशों के लोग भी  योग को आत्मसाथ कर रहे है।जैसा की बीते दिनो कोरोना जैसी महामारी मे पूरी दुनिया को परेशान करके रखा था तब केवल योग ही था जिसके द्वारा इस भयंकर महामारी से लड़ा जा सकता था,अतः हम कह सकते है हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय ने 7 वर्ष पुर्व जिस सोच को लेकर यह योग दिवस की नींव रखी थी आज उसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है।इस योग कार्यक्रम मे मयंक शेखर के अलावा शान्ति स्वरुप मिश्रा,विश्वनाथ शुक्ल,शशांक शेखर, मृदुल, प्रदूम, अखंड, तन्मय प्रताप मिश्रा,अनुभवी,श्रेया,खुशी,दिव्यांक,दुर्गेश शुक्ल,आदि सैकड़ो की संख्या मे बच्चों और प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम मे सहभाग किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: