Translate

Sunday, June 20, 2021

जेष्ठ गंगा दशहरा के पावन अवसर पर चामुंडा मैया थान पर किया सामूहिक यज्ञ

अमरपुर काशी, बिलारी। जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष दशहरा एवं गायत्री जयंती के अवसर पर अमरपुर काशी ग्राम एवं आसपास गांव के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं वैश्विक महामारी को रोना से मुक्ति दिलाने हेतु चामुंडा मैया थान अमरपुर काशी पर प्रतिदिन प्रातः काल बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने सर्व कल्याण हेतु हवन किया जिसमें विद्वान पुरोहित यज्ञ आचार्य के द्वारा मंत्रोचार करते हुए आहुति पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल मेरठ प्रांत के धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा सुश्री प्रीति शास्त्री जी तथा स्वामी दिनेश आनंद महाराज जी को केसरिया गमछा एवं पुष्प वर्षा कर के ऋषिकेश लक्ष्मण झूला से लाए पवित्र गंगाजल एवं वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार मां गायत्री का चित्र भेंट करके सम्मानित किया इस अवसर पर यज्ञ में भाग ले रहे श्याम सिंह यादव शिवभक्त पुजारी जितेंद्र कुमार राजकुमार यादव श्याम सुंदर यादव हरपाल सिंह शूरवीर राकेश प्रजापति तथा श्रीमती सर्वेश श्रीमती चमेली देवी श्रीमती विमला देवी कुमारी बबीता नेहा गीता शर्मा लेखनी यादव शिल्पी यादव नीतू यादव श्रीमती पार्वती देवी ने यज्ञ में भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने समस्त ग्राम वासियों को जेष्ठ की गंगा दशहरा की बधाई एवं शुभकामना देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: