लखीमपुर-खीरी। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कराने और उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाना मेरी प्रथमिकता होगी यह बात नवागत जिला अधिकारी अरविंद चौरसिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अपनी पहली प्रेस वार्ता में कही। डीएम ने पत्रकारों द्वारा पूंछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि प्रेस और प्रशासन के बीच वार्ताएं जारी रहनी चाहिए जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पे बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके। जनपद में गन्ना किसानों का मिलों पर बकाया भुगतान के सम्बंध में पत्रकारों द्वारा पूंछे गये सवाल पर डीएम ने आस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द होगा भुगतान। इस मौके पर एडीआईओ विपिन कुमार, लोकेश गुप्ता, सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment