उन्नाव। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में, दंगा नियंत्रण ड्रिल/बल्बा ड्रिल का पूर्वाभ्यास एवं प्रदर्शन(मॉक ड्रिल) किया गया।ड्रिल में जवानों ने दंगारोधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डेमोस्ट्रेशन किया।कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी ब्रीफिंग में ड्रिल की बारीकियों एवं चूकवश रह जाने वाली खामियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान परिस्थितियों एवं वाहन चेकिंग के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में आवश्यक सावधानियाँ बरतने की हिदायत दी गई। ड्रिल के दौरान, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक आदि अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment