उन्नाव। थाना क्षेत्र के सरायजोगा गांव के पास शनिवार देर रात बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चले कि मझरिया गांव निवासी बृजेश (27) शनिवार सुबह सोहरामऊ क्षेत्र के महनौरा गांव अपनी ससुराल आया था। शाम को कांथा गांव में रिश्तेदार के घर बारात में उसे शामिल होना था। दोपहर तक ससुराल में रुकने के बाद बृजेश चचेरे साले रंजीत (25) के साथ बाइक से बारात गया था। रात में लौटते समय सराय जोगा गांव के पास लगे बिजली के खंभे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में जीजा व साले दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बाइक बृजेश चला रहा था।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को नवाबगंज सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची बृजेश की पत्नी मंजू और साले अमन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment