हरगांव,सीतापुर। हरगाॅव थाना क्षेत्र के एक गांव मे गांव के ही कुछ दबंगो ने घर से बुलाकर एक परिवार को मार पीट कर घायल कर दिया ।जिसे सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया ।पीडित ने हरगांव थाने मे तहरीर दे दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुद्रासन में आज सुबह लगभग दस बजे आपसी विरोध के कारण शाकिर अली उम्र लगभग 40पुत्र हबीब को गांव के ही शमीम, नसीम, रफीकुन, खातूमा ,ने घर के सामने बुला कर मारा पीटा । जब शाकिर अली को बचाने उसकी पत्नी आयीं तो उसे भी मारा पीटा । जिससे उसके हाथ में गम्भीर चोटें आई । यह देख शाकिर अली अपने मकान के गलियारे में भागा तो प्रधान के घर के सामने विपक्षियों ने पुनः घेर लिया तथा सर पर ईटा फेंक कर मार दिया । घायल शाकिर ने हरगाॅव थाना प्रभारी को तहरीर दी है । घायल शाकिर अली व उसकी पत्नी को ईलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाॅव भेजा गया । थाना प्रभारी निरीक्षक हरगाॅव धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामलें की जांच कर कारवाई की जायेगी तथा आरोपियों को जेल भेजने के की कार्रवाई होगी ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment