Translate

Sunday, June 20, 2021

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य का किया पुष्प वर्षा कर के सम्मान पूर्वक स्वागत

अमरपुर काशी,बिलारी। विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अमरपुर काशी आसपास के लगभग दो दर्जन गांव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आज प्रातः काल से खराब मौसम एवं बरसात होने के बावजूद भी दोपहर में पुष्प वर्षा एवं केसरिया गमछा उठाकर एवं तिलक लगाकर सभी का अभिनंदन किया गया इससे पूर्व सभी स्वागत करने वाले गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर सामूहिक पुष्पा चंद करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के विषय में काफी विस्तार से बताते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने वर्षा के समय पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय एवं अच्छी प्रजाति के वृक्षों का चयन करके वृक्षारोपण करने पर जोर दिया एवं गांव में एक पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन करें उन्हें भी वृक्षों का वितरण करें तो अच्छा रहेगा अपने घर से लाए हुए कटहल महुआ जामुन एवं इमली के बीज का वितरण किया तथा जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण नशा मुक्ति बरसात से पूर्व गांव में नालियों की विशेष साफ-सफाई जिससे कि संचारी रोग ना हो कहीं गंगाजल एकत्रित होकर बीमारी ना फैले विशेष करके कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव के लिए सामूहिक रूप स युवाओं की टीम गठित कर जन जागरण करें मंदिर मस्जिद से आवाज लगाएं कि सभी लोग कोरोना की तीसरी लहर के बचाव के लिए अभी से सजग हूं तथा अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण की डोज अवश्य लगाएं और अपने गांव को टीकाकरण मुक्त गांव घोषित करें स्वागत कार्यक्रम में अमरपुर काशी के ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह यादव उनके छोटे भाई यशपाल यादव पीपली ग्राम प्रधान ठाकुर मनोज सिंह देवरी दिनोरा ग्राम प्रधान कुबेरा सिंह यादव बाबाजी हाजीपुर एवं भगवंत पुर ग्राम प्रधान बृजेश कुमार फतेहपुर निमरी ग्राम प्रधान श्याम सिंह यादव विदेशी समसपुर अरविंद दिवाकर रामकिशोर सैनी बीडीसी अमरपुर काशी ऐसे दर्जनों गांव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया स्वागत समिति में बिलारी नगर से धर्म प्रेमी अंग समाजसेवी पंडित मोहन लाल शर्मा जी श्री अवधेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर वीरपाल सिंह यादव गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह वानप्रस्थ थी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सैनी मौर्य समाज ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंडित विनोद कुमार शर्मा छात्र अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति जयपाल प्रजापति कर सरा मुकेश कुशवाहा मोहम्मद शमीम खराब मौसम के बावजूद भी मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह आचार्य ने सभी को स सेनीटाइज किया अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वागत करने वाले अभिभावक पूर्व-छात्र बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: