Translate

Tuesday, June 22, 2021

अजब लापरवाही,मंदिर में बच्ची का मुंडन कराया और बच्ची को मन्दिर में ही भूल कर परिजन वापस घर पहुँच गए

उन्नाव। बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार कराए गए परिजन बेटी को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। बच्ची को रोता देख एक दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में बैठाकर पुलिस को सूचना दी। बाद में फिर मंदिर आए परिजनों को बच्ची दे दी गई। फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के बड़ौरी निवासी रवि प्रसाद परिजनों के साथ अपनी तीन वर्षीय पुत्री श्रेया का मुंडन संस्कार कराने बक्सर स्थित शक्तिपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर आए थे। मंदिर परिसर में मुंडन कराया। फिर पूजन व देवी के दर्शन किए। इसके बाद श्रेया को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। कुछ देर बाद बक्सर के स्थानीय दुकानदार मोहित दुबे की नजर रोती हुई श्रेया पर पड़ी।वह उसे लेकर अपनी दुकान ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से बच्ची के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। उधर, जब परिजन घर पहुंचे तो बिटिया को साथ न पाकर सन्न रह गए। इसके बाद बिटिया की खोजबीन शुरू की। कहीं पता नहीं चला तो फिर परिजन मंदिर पहुंचे। जानकारी पर चौकी पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद श्रेया को उसके माता व पिता को सौंप दिया।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: