Translate

Saturday, June 19, 2021

युवा सर्व कल्याण समिति ने परिवार को आर्थिक सहायता के साथ बहुराष्ट्रीय निजी कम्पनी में रोजगार का प्रस्ताव दिया

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से सदस्य श्री हेमंत रस्तोगी व सदस्य श्री अक्षत वर्मा के नेतृत्व में समिति के सदस्य श्री रवि कश्यप, सदस्य श्री प्रशांत शुक्ल, मुंबई से पधारे सदस्य श्री सचिन कुमार वर्मा परिवार के मुखिया की कोरोना के कारण हुई मृत्यु से आर्थिक आभाव झेल रहे, खिरनी बाग़ स्थित परिवार से मिले, उनका हाल जाना व उनको आर्थिक सहायता देते हुए निजी कम्पनी में रोजगार का प्रस्ताव में दिया| समिति के सदस्य श्री हेमंत सैनी ने बताया की ई. एक्स. एल सर्विस लिमिटेड बहुराष्ट्रीय निजी कंपनी कोरोना में हुई परिवार के मुखिया के निधन पर आश्रित किसी एक सदस्य को देश के विभिन्न महानगरो में रोजगार दे रही है, यदि परिवार में कोई शिक्षित और पात्र व्यक्ति है तो वह रोजगार पा सकता हैं| प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा ने बताया के समिति द्वारा उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा के संयुक्त संरक्षण में तीन सदस्यों की अस्थाई कमेटी गठित की है जो भविष्य में परिवार का समय समय पर हाल चाल जानकर उनकी सहायता करेगी| महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा डॉ लक्ष्मी रॉय ने कहा यदि ज़रूरत पड़ी तो समिति बच्ची की पूरी पढाई का सालाना खर्च भी उठाएगी| साथ ही उन्होंने अपील की है कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी परिवार के प्रति उदार रहे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: