Translate

Wednesday, June 23, 2021

सदर विधायक, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया

सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम हेतु मेडिकल वाहन ब्लांकों में भेजे गये

उन्नाव। सदर विधायक  पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से संयुक्त रूप से मेडिकल वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। सदर विधायक ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री की निर्देशों के क्रम में सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से आज जनपद के 16 ब्लाकों में निगरानी समितियों के माध्यम से निःशुल्क वितरण की जाने वाली दवाई किटों हेतु वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि लक्षण युक्त बच्चों तथा कोविड घनात्मक बच्चें जिनको बुखार, खासी, दस्त आदि के लक्षण होने पर निगरानी समितियों के माध्यम से प्रदेश सरकार गांव-गांव निःशुल्क दवाई किट वितरण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ब्लांकों में दवाईया का वितरण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस की तीसरी लहर में 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष आयु के बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के सभी ब्लाकों में निगरानी समिति को दवाई किट उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गांव-गांव निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षण युक्त बच्चों को निःशुल्क दवाई किट आयु वर्ग के अनुसार उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लक्षण युक्त बच्चों को दवाई वितरण किये जाने वाले किट में आयुवर्ग के अनुसार पैरासिटामोल, मल्टी विटामिन, आईवरमेक्टिन टेबलेट तथा ओ0आर0एस0के पैकेट, दवाई किट के साथ कोरोना वायरस के बचाव एवं सावधानियों एवं उपयोग की जाने वाली औषधियों के बारे में एक पम्पलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि जनमानस पम्पलेट के अनुसार उपचार एवं बचाव की जानकारी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, उप निदेशक सूचना डा0 मधुताम्बे सहित स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: