Translate

Monday, June 21, 2021

थाना चौकी के चक्कर लगा हुई परेशान, नहीं मिला इंसाफ, दहशत में किन्नर और किन्नर का परिवार

दबंगों की दबंगई आई सामने तेजाब फेंकने की दी धमकी

आगरा। जनपद के थाना सदर शहीद नगर चौकी क्षेत्र की घटना। शहीद नगर निवासी किन्नर साइना वह उसका परिवार इस समय दहशत में है ।पड़ोस में रहने बाला एक दबंग व्यक्ति लगातार साइना को परेशान करता रहता था आते जाते छेड़खानी करता रहता था इसका विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने साइना के घर में घुस साइना और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत शहीद नगर चौकी में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं रास्ते में जाते समय साइना के ऊपर पानी फेंकते हुए कहा गया अभी तो पानी था फिर तेजाब होगा साइना के माता का कहना है यह दबंग  व्यक्ति  मकान पर कब्जा  करने के इरादे से  इस तरह की  घटनाएं  कर रहे हैं लेकिन हमारी पुलिस कोई सुनवाई  नहीं कर रही है। देखना यह होगा क्या  किन्नर और  किन्नर के परिवार को इंसाफ मिल पाएगा या दबंग अपनी दबंगई दिखाते रहेंगे।

रिपोर्ट :  योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: