Translate

Tuesday, June 22, 2021

सीतापुर विकास खंड एलिया में अवैध धन निकासी में टॉप पर रही ग्राम सभा पसनैका

(वित्तीय वर्ष 2021-22 के दो माह में निकले लगभग 1291439.00 रुपये )
एलिया, सीतापुर। विकास खंड एलिया के ग्राम सभा पसनैका मे सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबाट हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 के अप्रैल व मई माह में निकले रुपयों का बंदरबांट  हल्का फुल्का काम दिखाकर सचिव व प्रशासक ने निकाले रुपये ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में  कोई कार्य नही हुआ। जिसमे शौचालय मरम्मत के लिये निकाले गये रुपये 229725.00 , सौंदर्यीकरण  में 57250.00 ₹ ह्यूमेन पाइप में 132760.00 ₹,पंचायत राज में 102720.00 ₹,मिट्टी पटाई में 115024.00₹,  हैंडवाश के लिये 173380.00 ₹,बाउंड्री वाल में 143893.00, हैंडपम्प रिबोर में 99336.00 MR के लिये निकाले गये रुपये 194255.00 व बरामद के टाइल्स के लिए 43096.00 रुपये की धन निकासी की गई है जिसमे कहीं भी मिट्टी पटाई बाउंड्री वाल केवल 5 मीटर ही लगी है हैंडवास में भी बड़े पैमाने पर घोटाला,ग्राम सभा मे टाइल्स कहीं नही दिख रही सौंदर्यीकरण में भी संलिप्तता, शौचालय कार्य मे पूर्ण हुआ ही नही है । जिससे पता चलता है कि इन सभी कार्यों को दिखाकर पूरा गोल मोल भृष्टाचार  किया गया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: