पारिवारिक विवाद में शहर कोतवाली पुलिस का थर्ड डिग्री
रायबरेली। जनपद के जिला सूचना विभाग में कार्यरत महिला कर्मी से पुलिस की मारपीट का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें परिवारिक विवाद को लेकर शहर कोतवाल अतुल सिंह और महिला थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के रतापुर स्थित सैयद नगर बरईपुर मोहल्ले का है। जहां एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस उसे गृह प्रवेश कराने पहुंची थी। पीड़िता आरफा बेगम का आरोप है कि उसके बेटे और बहू के बीच विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बाद भी उनकी बहू मकान पर कब्जा करने के लिए लगातार साजिशें कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को देर शाम शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना किसी आदेश के महिला को जबरदस्ती घर में प्रवेश करा दिया। साथ ही मकान मालकिन महिला की जमकर पिटाई भी की। जिसे लेकर उसे गंभीर चोटें आई हैं और गंभीर अवस्था में पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल पांडेय ने बताया कि महिला के साथ काफी मारपीट की गई है जिससे उसे कई जगह चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार करके आर्थो ओपीडी में बुलाया गया है। वहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद सही स्थिति मालूम होगी। उधर पुलिस द्वारा महिला कर्मी के साथ अमानवीय कृत्य को लेकर जब क्षेत्राधिकारी नगर महिपाल पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला आयोग की सदस्य के निर्देश पर विवाहिता को उसके घर में प्रवेश दिलाने पुलिस गई थी। पुलिस द्वारा मारपीट की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment