लखीमपुर खीरी। संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम भानपुरी में मृतक रामबाबू पुत्र श्रीदेव के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ओर मृतक रामबाबू की मां कलावती को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम सिद्धनगर भानपुरी में मृतक सद्दीक अंसारी पुत्र रहीश अंसारी के घर पहुंचे विधायक और मृतक के परिजनों को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की मदद, इसके बाद ग्राम भानपुरी खजुरिया में मृतक साविर अली पुत्र मोहम्मदी के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ,मृतक की पत्नी सहाना बेगम को दिए 15000 पंद्रह हजार रुपए व संपूर्णानगर के मृतक अमित दीक्षित की पत्नी गंगादेवी को दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम देवीपुर ग्रामसभा गजरौरा के नागेंद्र पासवान का लड़का विपिन की बिजली करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी विधायक को जानकारी मिली तो विधायक पहुंचे मृतक विपिन के घर और मृतक की पत्नी सोनी पासवान को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद, ग्राम मरौचा के मृतक सागर लाल पुत्र लालचंद की मां को दिए 10000 दस हजार रुपए,ग्राम मोतीपुर के मोहन का लड़का दिलीप गौतम की सकड़ हादसे में मौत हो गई थी जिसकी जानकारी विधायक रोमी साहनी को हुई तो मृतक विपिन गौतम के घर पहुंचे विधायक और मृतक की पत्नी पूजा गौतम को दी,10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता और एक आवास व सरकार से मुआवजा दिलाने को कहा, ग्राम कमलापुरी के रामबिहारी पुत्र शिवसरन को इलाज के लिए दिए 5000 पाँच हजार रुपए व संपूर्णानगर के रामेश्वर गौतम पुत्र दिनेश को भी 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment