Translate

Wednesday, June 9, 2021

15802 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में धनराशि की जा चुकी हस्तान्तरित

पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से जनपद से कुल 51466 श्रमिकों को किया जायेगा लाभान्वित

उन्नाव। कोविड-19 के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों को रूपये 1000/- का हितलाभ वितरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु ूूूण्नचेेइण्पद पोर्टल का शुभारम्भ किया गया तथा श्रमिक भाई-बहनों से वीडियों काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किया गया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। आयोजित वीडियों काॅन्फे्रंसिंग कार्यक्रम के दौरान श्री पंकज गुप्ता जी, मा0 विधायक, सदर, उन्नाव एवं श्री बम्बालाल दिवाकर, मा0 विधायक, सफीपुर द्वारा जनपद उन्नाव के 08 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों क्रमशः श्री सुशील पुत्र श्री बुद्वा, श्री विपिन प्रताप रावत पुत्र श्री राम स्वरूप, श्रीमती मन्जू पत्नी श्री बब्लू, श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री पप्पू, श्री पवन निगम पुत्र श्री विवेक कुमार, श्रीमती शिव सुन्दरी पत्नी श्री सरोज, श्रीमती माया देवी पत्नी श्री शिव कुमार व श्री शनि पुत्र श्री खुन्नू लाल को आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत रू0 1000/- का हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जनपद उन्नाव से कुल 51466 श्रमिकों को बोर्ड द्वारा सीधे लखनऊ से पी0एफ0एम0एस0 [PFMS] के माध्यम से लाभान्वित कराया जाना है, जिसमें से आज 15802 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में रू0 1000/- की धनराशि हस्तान्तरित की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उन्नाव उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: