खीरी में रोपित होंगे 80.70627 लाख पौध
लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने डीएफओ (साउथ) समीर कुमार व सीडीओ अरविंद सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की। जिसमें माह जुलाई के प्रथम सप्ताह के किसी एक दिन वृहद वृक्षारोपण अभियान शासन से प्रस्तावित है। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने निर्देश दिए कि पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग जरूर कराई जाए। रोपित पौध का चयन में ध्यान दे वह भविष्य में चलता रहे। वर्तमान समय पौधरोपण के लिए उपयुक्त समय है। वन विभाग से सभी संबंधित विभाग अपना इंडेंट जारी करा लें। वही रोपित किए जाने वाले पौधों की संख्या के आधार पर गड्ढों का खुदान का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम में सहजन व पीपल के तीन-तीन पौध जरूर रोपित कराए। सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनपद खीरी का लक्ष्य बड़ा होने के साथ ही अपेक्षाएं भी ज्यादा है। सभी बीडीओ अपने रेंजर से समन्वय कर पूरे अभियान की मैपिंग कर ले। उन्होंने कहा कि महज लक्ष्य ही पूरा नहीं करना बल्कि धरती के श्रंगार के लिए धरातल पर काम करना है। इस दौरान उन्होंने बीडीओवार अभियान में अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। अतः पूरी निष्ठा व लगन से अपने-अपने विभाग के पौधरोपण के लक्ष्यों को पूरा करें। डीएफओ समीर कुमार ने वर्षा काल के इस वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस अभियान आप सभी के समन्वय व सहयोग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है, फिर भी यदि किसी विभाग को किसी सहयोग की अपेक्षा हो तो वह उनसे संपर्क कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकता है। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में शासन द्वारा नियत दिवस पर 80 लाख 70 हजार 627 पौध रोपित किए जाएंगे। जिसमें वन विभाग 20 लाख 72 हजार, पर्यावरण 23232, ग्राम विकास 3512640, राजस्व 399960, पंचायती राज 399960, आवास विकास 10080, औद्योगिक विकास 7080, नगर विकास 40920, पीडब्ल्यूडी व सिंचाई 18-18 हजार, रेशम 33609, कृषि 673236, पशुपालन 13920, सहकारिता 15960, उद्योग 12360, विद्युत 11160, माध्यमिक शिक्षा 8004, बेसिक शिक्षा 8004, प्राविधिक शिक्षा 10440, उच्च शिक्षा 39960, श्रम 3240, स्वास्थ्य 21120, परिवहन 3240, रेलवे 44280, रक्षा 9960, उद्यान 443142 व पुलिस विभाग 10080 पौध रोपित करेगा।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment