Translate

Sunday, June 13, 2021

शनिवार को जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान

लखीमपुर खीरी । अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार व थाना सिंगाही एसएचओ भानुप्रताप ने संयुक्त दबिश ग्राम लालापुर थाना सिंगाही में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह  ने ग्राम थारूपुरवा थाना पलिया में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम जुगुलपुरवा बमखरी व महराजनगर थाना गोला तथा भगौनापुर थाना हैदराबाद में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार ने ग्राम देहुवा कलां थाना धौरहरा में दबिश दी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 किग्रा लहन बरामद किया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 08 अभियोग पकड़े गए। जिनमे से 06 गिरफ्तार किया। जिसमे से एक अभियुक्त को जेल भेजा गया। साथ ही साथ जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको व  जिला आबकारी अधिकारी, खीरी ने औचक निरीक्षण किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: