Translate

Wednesday, June 9, 2021

लाइफ साइंस एकेडमी ने कोविड-19 के संक्रमण काल में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बढ़ाया हाथ

सीतापुर। कॉविड कोविड-19 के संक्रमण काल से जूझ रहे क्षेत्र के बच्चों के लिए लाइफ साइंस एकेडमी ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 8318 440 828, 9565 170835  जारी करते हुए क्षेत्र के बच्चों को  एक  साल तक निःशुल्क कंप्यूटर डिप्लोमा देने की घोषणा की है।लाइफ साइंस एकेडमी के द्वारा किए गए इस प्रयास की क्षेत्र में चंहुओर सराहना की जा रही है  साथ ही लाइफ साइंस एकेडमी का यह प्रयास उन लोगों के लिए जोरदार झटका है जो लोग सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम की खाई तैयार करने का कुचक्र रचने के प्रयास में लगे रहते हैं।संस्थान के प्रबंधक एहतिशाम हुसैन ने बताया कि नगर के शिक्षकों  से जो घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते हैं के साथ बात कर शिक्षा शुल्क छात्र छात्राओं या उनके अभिभावकों न लेकर एकेडमी से मासिक भुगतान लेवें इस बाबत बात चल रही है। नगर के कोविड-19 के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को जिन की पढ़ाई बाधित हुई है और ट्यूशन पढ़ने में असमर्थ हैं को निशुल्क शिक्षा  देने की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के एक साल की पढ़ाई ट्यूशन कम्प्यूटर क्लासेज डिप्लोमा का खर्चा लाइफ साइंस एकेडमी उठाएगी। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता रुचि, सना, मोहिनी, शिल्पी, रजत , शिवाजी तिवारी, गौरव सिंह, सर्वेश,पंकज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: