रायबरेली। बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विश्वास संस्थान रायबरेली द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी श्री निर्भय सिंह एवं मैडम पुष्पांजलि ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिरला फैक्ट्री के आसपास गांव में वाइन द्वारा साबुन और मास्क वितरण की शुरुआत हुई कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम जनपद रायबरेली के विकासखंड अमावा ग्राम खोर में किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम में द्वारा गीत कहानियों कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से बचाव संबंधित पोस्टर, दीवार पेंटिंग किया गया। इसके उपरांत साउंड सिस्टम द्वारा गीत कहानियों के माध्यम से कुरौना बचाओ की बातें बतलाई गई संस्था प्रतिनिधि श्री विकास बाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित गांव में विशेषता महिलाओं हम छोटे बच्चों के लिए अनेकों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होना है तथा इन गांव में शिक्षा सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन होना है साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कई विषयों तकनीकी प्रशिक्षण देना शामिल है बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी ने बताया कि कोरोना की बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है विगत 2 वर्षों से इस नई बीमारी से लोग परेशान हैं यहां तक काफी लोगों ने जीवन से हाथ धो लिया है अचानक आई इस महामारी की जागरूकता लोगों के बीच होना अत्यंत आवश्यक है कोरोनावायरस से बचाव के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं अपनाना खास तौर पर बीमार या बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है कोरोना के बचाव के लिए मार्क्स पहने और अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करते रहें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें सरकार द्वारा कराए जा रहे मुक्त वैक्सीन को अवश्य करवाएं जिससे आपका अनमोल जीवन बचाया जा सके आवश्यकता ना होने पर घर से बाहर नहीं निकले बुखार सूखी खांसी सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें ग्राम खोर में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को मास्क साबुन का वितरण सभासद श्री नरेंद्र द्वारा किया गया सभासद जी ने सभी लोगों को बताया कि मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है इसलिए इसका प्रयोग करें और साबुन से हाथ साफ रखें ग्राम मिसिर खेड़ा काशीराम कॉलोनी में सभासद श्री नरेंद्र जी आशा बहू श्रीमती रेनू देवी एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट तेरी प्रशांत ने मार्क्स और साबुन का वितरण किया विश्वास संस्थान प्रतिनिधि पूर्वी गुप्ता ने भी लोगों को मां के प्रयोग के बारे में समझाया साथ ही साथ साबुन से हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया यह बीमारी बहुत खतरनाक है इसलिए प्रत्येक लोगों को सावधानी बरतना अति आवश्यक है श्री सतीश चंद्र ने ग्रामीण नागरिक आसाराम नरेश चंद्र सुनील पंकज एवं राजरानी सुनीता विमला आदि को बताया कि मास्क का प्रयोग आवश्यक करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस कार्यक्रम को देख गांव के लोगों में हर्ष का उल्लास देखने को मिला।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment