Translate

Friday, June 11, 2021

डॉक्टर और स्टाफ नर्स के अमान्निया व्यवहार से बिन मां बाप की बच्ची हुई परेशान

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में नहीं होता दिखाई दे रहा सुधार

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के गाईनिक विभाग के लेबर रूम में कल दिनांक 9 जून 2021 को एक  बिना मां बाप की लड़की और पति द्वारा ठुकराई गरीब  गर्भवती महिला श्रीमती मिनी निवासी महावीर नगर  गली न. 4 फिरोजाबाद इंफेक्शन व अन्य कोई बीमारी के कारण भर्ती थी , गाईनिक विभाग के डॉ कनुप्रिया द्वारा व यहां के स्टाप नर्स द्वारा इस महिला के बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया है , उचित इलाज ना देने की शिकायत इसकी मुँह बोली माँ श्रीमती सुनीता कश्यप द्वारा cms सर श्रीमान आलोक कुमार जी व cms महिला अस्पताल श्रीमती साधना राठौर जी से करने व पैसे न देने की वजह से ये डॉ कनुप्रिया व यहां की स्टाफ नर्स आगबबूला हो गई उसको इस वजह इस गर्भवती महिला को यहां इलाज नही दिया है और कहा गया है कि ऑक्सीजन गैस है नही है और इंफेक्शन का यहां कोई इलाज नही है या तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाओ या यहां से आगरा ले जाओ ।।जबरन छुट्टी कर दी है । जब  इस प्रकरण की जानकारी अमित गुप्ता को हुई कि  गर्भवती महिला के लिए B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है  जिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो. में B पॉजिटिव रक्त ना उपलब्ध होने पर अमित गुप्ता के द्वारा  प्राइवेट ब्लड बैंक से खून उपलब्ध करवा गया ।लेकिन रक्त उपलब्ध कराने के बाद भी । इस महिला के रक्त नहीं चढ़ाया गया ।अमित गुप्ता द्वारा cms आलोक शर्मा व cms महिला श्रीमति साधना राठौर  को अवगत करवाने पर भी उनके आदेश को भी अनसुना कर दिया गया। और महिला की हॉस्पिटल से छुट्टी कर भगा दिया गर्भवती महिला मिनी की मुंह बोली माँ सुनीता कश्यप  अपने घर पर ले आई देखना है कि गरीब व बेसहारा गर्भवती महिला  मिनी का ईलाज न करने व दोषी डॉ व स्टाफ नर्स के। खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
 C Ms महिला साधना राठौड़
मरीज को बुखार होने की वजह से ब्लड नहीं चढ़ाया जा सका और डॉक्टर कनुप्रिया और स्टाफ नर्स के बारे में प्रिंसिपल मैडम को अवगत करा दिया गया है मामले की जानकारी अमित गुप्ता के द्वारा होने पर एम्बुलेंस महिला मरीज के घर भेज कर बुलाया गया और h o d की देखरेख में इलाज चल रहा है नर्स की पहचान होते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: