शाहजहाँपुर। ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से जबरन ठेका बसूली व मारपीट को लेकर चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो पे ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली के विषय में शिवसेना संगठन के संज्ञान में आया तो एसपी सिटी को शिवसेना के जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन ।कि थाना राम चंद्र मिशन अंतर्गत हरदोई बाईपास चौराहा, रोजा कोतवाली अंतर्गत गुर्री चौकी, सुभाष चौराहा हाई-वे किनारे स्थित चौकियो आदि पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कुछ सिपाही गरीब ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालको, बाइक चालको सहित जानवर लदे वाहनों एवं अन्य जिलों तथा प्रांतों से पिकअप आदि वाहनों से अपने गंतव्य को जाने वाले मजदूरों से एंट्री फीस के नाम पर 100 से 500 रुपए प्रति वाहन उगाही करते हैं। कुछ सिपाही तो बिना ड्यूटी के ही वहां मौजूद रहते हैं और वाहन चालकों पर कार्यवाही की भय दिखा कर दवाब बनाते हैं। इससे गरीब वाहन चालकों का शोषण होता है जो कि शिवसेना संगठन के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृपया मामले में की जांच करा कर ऐसे सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।जिसमें शिवसेना जिलाध्यक्ष शिवम पाण्डेय , शैलेश कुमार महानगर अध्यक्ष, विशाल बाबू महानगर उपाध्यक्ष, गौरव कुमार , पिंटू , अनिल मौर्या,सतीश चन्द्र व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट : नीरज शर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment