फिरोजाबाद। ब्राह्मण महासभा उ प्र इकाई के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा उजीरपुर तथा प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान एवम युवा जिलाध्यक्ष अनुराग रावत एवम महानगर अध्यक्ष हर्षित नगायच का जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट पर हरिशंकर एवम प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का साफा बांधकर तथा मलाए पहनाकर स्वागत किया गया संस्था के संरक्षक पंडित बनारशी दास शर्मा एवम राकेश तिवारी रवि शर्मा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि हम लोगो का उद्देष्य समाज को एकजुट करके समाज के सर्वांगीण विकाश हेतु कार्य करना हर पीड़ित को न्याय दिलाना और बिखरे हुए समाज। को एक साथ लाना है जो भी लोग साथ मे जुड़ना चाहें उनका स्वागत है संगठन का कार्यक्षेत्र पूरा उत्तर प्रदेश है और संगठन को मजबूत करने हेतु हर जिले में विस्तार किया जा रहा है। जितेंद शर्मा कन्हैया तिवारी नीरू पहलवान बिनायक तैलंग सोनी भारद्वाज मुकेश पलिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment