ग्रेटर नोएडा। सूबे के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि उसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। बताते चले कि सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 8.20 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वही गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 8: 20 बजे साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने देखा कि E-28 पते पर एक केमिकल फैक्ट्री में बहुत भीषण आग लगी थी। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई थी।
रिपोर्ट : ग्रेटर नोएडा ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment