Translate

Friday, June 11, 2021

सरकारी उचित दर राशन विक्रेताओं की दुकाने समय अनुसार नहीं खुलती जिसके चलते जनता परेशान

लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत उचित दर विक्रेताओं की दुकानें समयानुसार खुलती नजर नहीं आ रही है कार्डधारक दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है उचित दर विक्रेताओं की मनमानी के चलते गरीब कार्ड धारको का राशन समय से नहीं मिल पा रहा है आम चर्चा का विषय बना हुआ है जो राशन यूनिट के हिसाब से निर्धारित है वह कार्ड धारक को नहीं मिल पा रहा है गतौली का खेल लगातार बेखौफ जारी है जिसके चलते ग्रामीण कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस लॉक डाउन के समय में कार्ड धारकों की भीड़ राशन की दुकानों पर देखी जा सकती है कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है ।सूत्रों की माने तो कुछ उचित दर विक्रेताओं की दुकाने ठेके पर दूसरे व्यक्तियों के द्वारा संचालित की जा रही है ।मौके पर उचित दर विक्रेता उपस्थित नही होता है ।इस संबंध में उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: