Translate

Monday, June 21, 2021

डीएम ने की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक

लखीमपुर खीरी। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक वर्चुअल हुई। जिसमें माह जुलाई 2021 में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही सहित फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम हेतु अंतर विभागीय समन्वय हेतु रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक मेंवर्चुअल बैठक में सीडीओ अरविंद सिंह सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित, सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक व दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक सभी गतिविधियां विस्तृत कार्ययोजना से संचालित की जाएंगी। डीएम ने निर्देश दिए कि अभियान में आशा व आंगनबाड़ी साथ मे अनिवार्य रूप से भ्रमण करे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। शहरी- ग्रामीण क्षेत्र में फागिग व एंटीलार्वा एक्टिविटी बढ़ाएं। हैंडपंप के आसपास जलजमाव ना हो, वही हैंडपंप से डेढ़ मीटर दूरी तक नाली बनवाए। सुपरक्लोरिनेशन के साथ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करें। गोबर को उपयोगी बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। ग्राम सफाई समिति का गठन कर उन्हें सक्रिय करें। शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में गम्बूसिया मछली डलवाए। आशा-एएनएम फील्ड में सक्रियता से काम करें। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से जनसंपर्क एवं जन जागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि अपने सुपरविजन में नगर निकाय के ईओ, एबीएसए, सीडीपीओ, एडीओ(पंचायत) के साथ ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें। जिसमे अभियान के क्रियान्वयन, साफ सफाई अभियान, दस्तक अभियान में चिन्हीकरण, मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन पर चर्चा करें। डीपीओ को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की सूचीबद्ध कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराएगी व आवश्यकता होने पर एनआरसी पर उपचार व पोषण पुनर्वास हेतु भिजवाएंगी। डीआईओएस को निर्देश दिए कि  अभिभावकों-शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप पर कोविड-19, दिमागी बुखार, अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम व उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए।सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने अभियान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर विस्तार से जानकारी दी। अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के टिप्स दिए। अभियान के दौरान कीजाने वाली मानिटरिंग की बारीकियों को भी बताया। एसीएमओ/प्रभारी डीएमओ डॉ.अश्विनी ने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक संपूर्ण सोच के साथ संबंधित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना, उद्यान विभाग के निर्धारित उत्तरदायित्व बताएं, अपेक्षित सहयोग किए जाने की अपेक्षा की। बैठक में अभियान की पाटनर एजेंसी यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ व पाथ के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आशा एवं एएनएम के गुणवत्तायुक्त भ्रमण, मॉनिटरिंग कवरेज प्रस्तुतीकरण दिया।

फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम पर हुआ मंथन

वर्चुअल बैठक में एसीएमओ/डीएमओ डॉ अश्विनी ने फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के दौरान चिन्हित लोगों को दी जाने वाली औषधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिन्हित लोगों को उम्र के आधार पर डीईसी व एल्बेंडाजोल व हाइट के आधार पर आईबरमैकटीन दी जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: