सीतापुर। मामला थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम सभा रीक्षिन का है जहां अनूप अवस्थी पुत्र मुनेंद्र अवस्थी निवासी ग्राम रीक्षिन थाना हरगांव जिला सीतापुर का निवासी है उसने अपनी लड़की निधि अवस्थी की शादी शशीकांत मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर के साथ की थी वही लड़की निधि अवस्थी करीब 2 महीने से अपने घर पर थी दिनांक 31मई 2021 को लड़की निधि की ससुराल पक्ष के लोग लड़की को विदा कराने आए थे वहीं विपक्षी आनंद वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी राजेपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर दोपहर करीब 1:00 बजे निधि अवस्थी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है तथा मेरी लड़की साथ में जेवर व नगदी लेकर साथ चली गई है काफी तलाश करने के बाद लड़की का जब पता नहीं चल सका तो घर वालों ने इसकी सूचना थाने पर दी है मगर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही पीड़ित ने महिला आयोग से लेकर के एसपी तक गुहार लगा चुके हैं वही कोर्ट के आदेश द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है वहीं थाना प्रभारी हरगाँव डीपी शुक्ला ने बताया जांच चल रही है पता चलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment