जिलाधिकारी ने किया कोविड-19 के अन्तर्गत प्रतिरक्षण /बचाव हेतु विकास खण्ड सफीपुर की ग्राम पंचायत मेथीटीकुर में चालाये जा रहे टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड सफीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेथीटीकुर के मजरे चकलवंशी व भिनकीपुर का निरीक्षण करके कोविड-19 के प्रतिरक्षण एवं बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान चकलवंशी स्थित प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण का कार्य देखा। ए०एन०एम०, आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। जानकारी करने पर 32 व्यक्तियों को टीकाकरण होना बताया गया। आशा बहु द्वारा अवगत कराया गया कि पहले 60 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम पंचायत में 13 मजरे है, जिसमें 7 जगह टीकाकरण का कार्य हो रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी ने भिनकीपुर में किये जा रहे टीकाकरण के कार्य को भी देखा। ए०एन०एम०, आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० से लगाये गयी वैक्सीन के सम्बंध में जानकारी करने पर 22 लोगों को वैक्सीन लगना बताया गया। 6 और लोग वैक्सीन हेतु आना बताया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक उनको ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। निरीक्षण के दौरान डा० तनमय कक्कड़, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव श्री राजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सफीपुर, खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर, उप निदेशक, कृषि, उन्नाव, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सफीपुर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment