रायबरेली। तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू पूर्व सांसद की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू ने रायबरेली के इतरेन्द्र साहू की सामाजिक सेवाओ को देखते हुये युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इतरेन्द्र साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश ने हमको युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । हम महासभा की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। श्री साहू ने बताया कि रायबरेली जनपद के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर जिला कार्यकारिणी का गठन करके प्रांतीय कार्यालय को बहुत जल्दी भेज दूँगा।संगठन विस्तार में अहम योगदान देकर संस्था को नई ऊंचाई पर पहुचाने का काम करूंगा। साथ ही तन मन धन से अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। आपको बता दू कि इतरेन्द्र साहू समाज सेवी है । अपनी समाज सेवा के दम पर ही राही चतुर्थ से उनकी पत्नी रेखा साहू ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीता है ।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment