Translate

Tuesday, June 22, 2021

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 6 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी नोडल अधिकारी एएचटीयू उन्नाव के  पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम प्रभारी निरी0 अशोक कुमार ओझा मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद आलम , महिला कॉन्स्टेबल नेहा शुक्ला द्वारा  ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभावी रोकथाम हेतु बाल कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व लेबर इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश व कर्मचारी सुरेश कुमार व चाइल्ड लाइन से दिवाकर ओझा के साथ जनपद उन्नाव में ,"नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जनपद के बड़ा चौराहा ,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड , व  कचहरी क्षेत्र के अंतर्गत अभियान चलाया गया जिसमें नितिन फुटवेयर , प्रेम गारमेंट्स ,लकी गारमेंट, दिनेश छप्पर ढाबा कचहरी रोड की सघन चेकिंग की गई । अभियान के दौरान गैर खतरनाक प्रक्रिया में कार्यरत 06  बच्चों को अवमुक्त करा कर संबंधित संस्थान के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई एवं अन्य प्रतिष्ठानों व दुकानों पर बाल श्रम न करने की हिदायत दी गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: