Translate

Monday, June 21, 2021

तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुचे विधायक संग पहुंचे डीएम

लखीमपुर खीरी।  डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने विधायक मंजू त्यागी के साथ तहसील सदर व विकास खंड फूलबेहड़ के बाढ़ग्रस्त इलाकों ग्राम मीलपुरवा, गूम, करदहिया मानपुर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम-एसपी ने विधायक के संग ग्राम मीलपुरवा में बने बाढ़ राहत केंद्र व बाढ़ हेल्थ कैम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। रपटापुल पर जल स्तर को देख बढ़ने वाले जलस्तर पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ग्राम गूम पहुंचे, जहां ग्रामीणों से बातचीत कर फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने गत वर्षो में गांव को कटान से सुरक्षा हेतु बाढ़ निरोधक परियोजना के बनने से काफी राहत हुई। डीएम ने जलस्तर बढ़ने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। वही इस पूरे क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम विधायक मंजू त्यागी के साथ ग्राम करदहिया मानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखा। अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड (प्रथम) डीसी वर्मा को निर्देश दिए कि वह वहीं रुककर मौके की स्थितियों का आकलन कर उन्हें रिपोर्ट करें। ताकि तदनुसार कार्रवाई की जा सके। एसडीएम (सदर) डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव के सभी लोगों को मुनादी के माध्यम से जल के स्तर बढ़ने की जानकारी दे दी गई। वही इन्हें ऊँचे स्थान पर ले जाने के सभी मुकम्मल इंतजाम भी कर लिए गए। पूरे क्षेत्र पर बराबर सतर्क दृष्टि रखी जा रही। इस दौरान एसडीएम (सदर) अरुण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार उमाशंकर, बीडीओ प्रीति वर्मा, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड (प्रथम) डीसी वर्मा सहित राजस्व, पुलिस, विकास, पशुपालन, चिकित्सा सहित अन्य अधिकारी ग्राम प्रधान प्रीतम यादव मौजूद रहे।

रिपोर्ट :शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: