लखीमपुर खीरी। इस घटना के घटित होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता क्रांति कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके दुख में पूरी तरह से शामिल है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा क्रांति कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 माह पूर्व इसी तरीके की एक घटना पड़ोस के ही गांव मुड़िया चूड़ामणि में घटित हुई थी जिसमें भी लड़की से इसी तरीके की घटना का रेत कर हत्या कर दी गई थी लेकिन योगीराज के प्रशासन ने उस पूरी घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही बदलवा कर मामले को दूसरा ही रूप देखकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था नया गांव जाट मुड़िया चूड़ामणि और अड़ोस पड़ोस के गांव में ही विगत 1 वर्ष के अंदर इस तरीके की यह चौथी घटना है इसके बावजूद योगीराज का पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा है अपराधी बलात्कारी पूरी तरह से बेलगाम और बेखौफ होकर के खुला घूम रहे हैं और मासूमों को अपना निशाना बनाने का काम कर रहे हैं क्रांति कुमार सिंह ने मांग की है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और पुरानी घटनाओं का भी तत्काल जल्द खुलासा किया जाए तथा पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा तत्काल देने की गारंटी की जाए।
रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment