लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव जाट मे लगभग 8 वर्षीय दलित बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी गई उसका शव गन्ने के खेत में गांव के पश्चिम गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ परिजन रेप की आशंका जता रहे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बच्ची का शव पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा घटना दिनांक 20 .6 .2021 दिन रविवार दोपहर की है बताया जाता है कि बच्ची बकरियां चराने के लिए अपनी दादी के साथ गांव के पश्चिम खेतों में गई हुई थी दादी ने बच्ची को शाम लगभग 4:00 बजे घर के लिए भेज दिया था और खुद बकरियां चराने लगी देर शाम को जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश जारी कर दी धीरे धीरे तलाश करते करते गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में बच्ची का शव बरामद हुआ शव मिलने के बाद गांव में लोगों को जानकारी हुई लोग इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी विजय ढुल ने बताया कि शव मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा परिजनों के प्रार्थना पत्र पर उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा पुलिस छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment