Translate

Tuesday, August 6, 2019

घुमंतू जाति के लोगो जमाया डेरा प्रशासन हुआ सख्त


सौरिख,कन्नौज।। घुमंतू जाति के लोगो ने नगर में खाली जगह में तम्बू लगाकर रहने लगे जिसपर प्रशासन की निगाह पड़ी तो उन्होंने वँहा से चले जाने के लिए कहा। कस्बे में खाली पड़ी जगह नुमाइश मैदान में घुमंतू जाति के लोगो ने परिवार सहित डेरा जमालिया था।जो कि दिन भर गांव व कस्बे में घूम घूम कर कई तरीकों से भ्रमण करते और शाम ढलते ही वह तम्बू लगाकर बसेरा करते हल्की बूंदाबांदी के चलते जल्दी ही उनलोगों तम्बू लगालिया तभी उधर से गुजर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय व सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की नजर उनलोगों पर पड़ गयी वँहा पहुँच कर उनसे पूछताछ करते हुए कहा कि सुबह होते ही यह जगह छोड़ कर चले जायें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: