Translate

Tuesday, August 6, 2019

धारा 370 और 35 A हटने की खुशी में आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने किया मिष्ठान वितरण


आगरा।।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 53 A हटाने के मोदी सरकार के फैसले से उत्साहित आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शाहगंज में आतिशबाजी व तिरंगा लहरा कर मिष्ठान वितरण किया। शिक्षकों  का कहना था कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है इससे कश्मीर में आतंकवाद जड़ से खत्म हो जाएगा और कश्मीरियों  को विकास का मार्ग मिलेगा। इसके साथ ही देश  मैं एक निशान एक विधान एक प्रदान की कहावत पूर्ण हो गई है । एसोसिएशन के संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने कहां की 370 के हटने से कश्मीर सही मायने में आज भारत में शामिल हुआ है सरकार ने देश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह एक सराहनीय कदम उठाया है इस निर्णय का स्वागत और सम्मान करता हूं अब कश्मीर  में  विकास होगा।एसोसिएशन की महासचिव अंकुर जैन ने कहा यह एक नए  भारत की शुरुआत है 370 की वजह से जम्मू कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा था वहां आतंकवादी और अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ रखा था अब कश्मीर के  लोग एक साथ विकास की  गत पर तेजी से आगे बढ़ेंगे। इंडियन नेवी से रिटायर्ड शिक्षक अनिल उपाध्याय ने  मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने अखंड भारत का सपना पूर्ण किया अब जम्मू कश्मीर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय,  महासचिव अंकुर जैन, अनिल उपाध्याय, हरीश चौधरी सौरव मिश्रा।, शैलेंद्र गुलाटी , दिवाकर खिरवार, आनंद, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहें थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: