Translate

Saturday, August 4, 2018

बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक

आगरा ।। विधानसभा फतेहपुर सीकरी के सैक्टर नम्बर 3 जहानपुर के बूथ मन्डी मिर्जा खां गाँव में कु. मायावती जी के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय बैठक के मुख्य अथिति विक्रम सिंह जी मण्डल जोन इंचार्ज आगरा व उनके साथ मलखान सिंह व्यास जी जिला सैंयोजक  BVF आगरा रहे और बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह जी अध्यक्ष वि.स.ने की और सर्व माननीय बकील अहमद जी , दीना चौधरी जी , महेन्द्र सिंह जी आदि वि. सेक्टर प्रभारी ,डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह जी पूर्व महासचिव , जितेंद्र सिंह जी पूर्व महासचिव , सैक्टर के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार जी , शानू कुरेशी जी पूर्व वि. स. अध्यक्ष मु. स. और मैं राजू कर्दम युवा बसपा नेता आदि उपस्थित रहे । विक्रम सिंह जी ने बसपा की नीति  रीति पर बहुत ही जोशीले अंदाज में प्रकाश डाला और लोगों ने भी ताली बजा बजा कर उनका हौसला बढ़ाया और सभी समाज के लोगों ने कहा कि बसपा वास्तव में ही निशहाय , मजलूम , सर्व समाज के गरीव लोगों की हितेषी पार्टी है और आगे आने वाले समय में हम कोई भी भूल या कंजूसी आदि नहीं करेंगे बसपा को 2019 में दिल्ली पहुंचाने का पुरजोर सार्थक प्रयास भी करेंगे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: