कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर नगर निगम प्रागण मे रक्खी गयी बैठक । उस्मान ने अपनी आवाज मे उपस्थित लोगो मे दम भर दिया। मेरे सम्मानित जाबाज साथीयो आजकी अपार सफलता ने ये साबित कर दिया है कि एकता और यूनियन में बड़ी ताकत होती है पर ईमानदारी औऱ हिम्मत व साहस की जरूरत बहुत होती हैं। सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 उ0 प्र0की बिशाल मीटिंग मे मिला भारी समर्थन ने सभी को जोश से भर दिया इस मौके पर मा0 अम्रत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी औऱ मंच पर वार्ड नं1 के पार्षद रमेश बाल्मीक ने हौसला अफजाई की औऱ संयोजक मो0 उस्मान अली को शुभ कामनाएं प्रेषित कराई इस दौरान मंच पर जोनल स0 अधिकारी मा0 अकील मसूद व निरीक्षक विवेक बोरा एव अमित कुमार ने भी सभी लोगो औऱ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मो0 उस्मान अली व बबलू सागर ,राजू पावन, अनिल कुमार, रमन कुमार, सुनील कुमार बलराज मुन्ना भाई जागे तथा ज्ञान सिंह सहित सभी दिली मुबारक दी और कहा कि वक़्त आ गया कि नगर निगम को बदनाम व अधिकारियों को व सुपरवाइजरों अपमानित करने वाले लोगों जबाब देने का।
Translate
Friday, May 4, 2018
सुपरवाइजर अपने एकता और यूनिटी मे बहुत है दम : उस्मान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment