Translate

Friday, May 4, 2018

शिक्षाग्रह प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षाग्रह प्रतियोगिता में कल्याणपुर विकासखंड के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कल्याणपुर में किया गया।जनपद स्तर पर शिक्षाग्रह प्रतियोगिता कानपुर नगर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा एक सराहनीय प्रयास द्वारा आयोजित करायी गयी थी।जिसमे बेसिक के बच्चों की  गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फतेह बहादुर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जय सिंह व एबीएसए जगदीश श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथियों ने जनपद स्तर पर कल्याणपुर विकास खंड की तरफ से नाम रोशन करने वाले मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मान देकर आशीर्वाद दिया।इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, एबीआरसी राजा भानु प्रताप द्विवेदी, रणंजय सिंह,प्रशांत सेंगर,शालिनी, प्रेमलता सिंह, आशुतोष,अवधेश वीरेंद्र चौहान, अंजू, अभय, संजीव पाल,निधि सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: