कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आदमी के साथ कुछ नही जाता बस किए गए करमो का हिसाब जीवन खत्म होने के बाद भी प्रक्रति लेती है। पर खनन माफिया खास कर चौबेपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चला रहे है अवैध मिट्टी का खनन क्षेत्र के रामपुर, बुढ़नपुर, चौधरीपुर, बरहट बागर, रिख्खीपुरवा आदि जगह पर चल रहा मिट्टी का अवैध खनन सूत्रों की माने तो एक सत्ता धारी विधायक की सह पर चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन रात भर दर्जन भर से अधिक डंम्फर व जे, सी, बी चलते है इन छेत्रो में इन गांवों के सम्पर्क मार्गो पर ग्रामीणों का चलना हुआ है दुस्वार।
Translate
Saturday, May 12, 2018
धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment