Translate

Saturday, May 12, 2018

पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

बिलारी,मुरादाबाद।। सहसपुर निवासी पत्रकार बीनू सक्सेना बिलारी ङाकघर में रजिस्ट्री करने गये थे ।वहां बाबू गब्बर सिंह से जब रजिस्ट्री करने को कहा तो पहले तो उन्होंने सुना ही नहीं और अपने स्टाफ के साथ बातें करने में व्यस्त रहे ।फिर से कहने पर गुस्से मे बोले ज्यादा ज्यादा जल्दी है तो कही और रजिस्ट्री करा लो काफी देर के बाद रजिस्ट्री का पेपर हाथ में लिया और जबर्दस्ती उसमें कमी निकालकर रजिस्ट्री करने को साफ मना कर दिया ।बीनू सकसैना ने जब बताया कि मैं पत्रकार हूं तो बाबू गब्बर सिंह ने रजिस्ट्री की।जब एक पत्रकार के साथ ङाकघर के बाबू का ये व्यवहार है तो आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार होगा ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: