Translate

Wednesday, April 18, 2018

थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने सूचना मिलते ही तत्काल सब इंपेक्टर कौशल किशोर को घटना स्थल पर भेज आरोपी को लिया हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मौहल्ले निवासी वृद्ध किशनलाल का जो मामला अश्लील हरकत करते आज सुबह चर्चा में आया है, विशेष सूत्रो के माध्यम से उसकी जो कहानी सामने आयी है उस पर जरा गौर करें और सावधान रहें अपने आसपास के वातावरण में ऐसे लोगो से। बता दें इस वृद्ध की परचून की दुकान है बीती सायं बालिका खेलते हुए इसकी दुकान पर आई थी तो इसने बहला फुसला कर उसे दुकान के अंदर बिठा लिया, सूत्रो के अनुसार यहाँ वह बालिका संग अश्लील हरकत करने लगा।यह। सब किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। जो वीडियो अपने परिचितों को डाला गया, इस दौरान बालिका के परिजनों ने भी यह वीडियो देखा तो वृद्ध को पहचान गए, जिसको लेकर आज सुबह हंगामा करने लगे तो मौके पर थाना उत्तर के एसआई कौशल किशोर पुलिस के साथ पहुँच गए और वृद्ध को पकड़ थाने ले आये। यहाँ थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वृद्ध द्वारा चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है उससे पूछताछ चल रही है, इस मामले को विस्तार से बताने का सिर्फ और सिर्फ यही उद्देश्य है कि अपने नौनिहालों का विशेष ध्यान रखें और आसपास के वातावरण में ऐसी गंदी मानसिकता के लोगो से दूर रखें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: