फतेहाबाद,आगरा।। ग्रामीण अंचल में लोगों के आधार कार्ड न बनने पर फतेहाबाद के श्रेयस ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए टोकन लेने सैकडों की संख्या में ग्रामीण सुबह 4 बजे से ही एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की संख्या देखकर बैंक स्टाफ के भी हाथ-पांव फूल गये। ग्रामीणों का कहना था कि आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन 20-20 लोग बुलाए जाते हैं। लोगों को सितंबर-अक्टूबर तक के महीनों की तारीख दी गई हैं। ग्रामीणों का कहना था कि आधार कार्ड की व्यवस्था को जनसेवा केंद्रों पर लागू कराया जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कड़ी धूप और दोपहरी में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और बूढ़े आधार कार्ड की टोकन प्राप्त करने के लिए लाइन में लगे रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment