Translate

Wednesday, April 18, 2018

थाना सकीट की पुलिस ने लड़की बरामदगी के नाम पर कहर बरसाया

फिरोजाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के गॉव कुतकपुर जारखी निवास कर रहे एक निर्दोश परिवार पर जनपद एटा के थाना सकीट की पुलिस ने लडकी बरामदगी के नाम पर कहर बरसाया सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी और बच्चो को पटक पटक कर पिटा और उन्हे साथ ले गई। बाद मे पुलिस इन सभी को गॉव से कुछ दूरी पर छोडकर चली गई। पीडित परिवार ने बुधवार को एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की। एसपी सिटी ने मामले की जॉच सीओ टूण्डला को सौप दी है। थाना टूण्डला के गॉव कुतकपुर जारखी निवासी उदयवीर सिंह सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 16 अपै्रल की आधी रात बाद करीब 12 बजे वह अपनी पत्नी भूरी देवी पुत्री ज्योति एवं अन्य बच्चो के साथ सोया हुआ था। कि तभी करीब 15 लोगो ने जिनमे जनपद एटा के थाना सकीट की पुलिस भी शमिल थी। बिना कारण बताये घर मे घुस आई और डंडो तथा लात घूसो से मारपीट शुरू कर दी।शोर सुनकर पडोस व गॉव के लोगो ने उन्हे बचाया ग्रामीणो ने जब उनसे पूछा तो मारपीट करने वालो ने बताया कि हम पुलिस वाले है। थाना सकीट से आये है। गॉव लौथरा से एक माह पहले एक लडकी को लडका भगा कर ले आया जो इन्ही के यहॉ रहते है। नाम पता पूछने पर मारपीट करने वालो मे एक ने अपना नाम कैलाशचन्द्र,मुकेश,सुरेश,गंगा सिंह बताये।सब्जी विक्रेता की पत्नी भूरी देवी ने एसपी सिटी राजेश कुमार को दिये प्रार्थना पत्र मे कहा है। कि पुलिस उन्हे पकड कर साथ ले गई। गॉव से दूर निकलने पर एक फोन आया जिस पर फोन करने वाले ने कहॉ कि तुम लोग गलत मकान मे घुस गये थे। तुम्हे टंकी वाले मकान मे लडकी की बरामदगी के लिये दबिश देनी थी। लडका लडकी उसी मकान मे मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने उन्हे छोड दिया। पुलिस पुन:गॉव कुतकपुर जारखी आई जहॉ टंकी वाले मकान जो बालमुकन्द का है। उस मकान मे दबिश दी घर मे रखे संदूक आदि सामान उठा कर फेक दिया। जबकि लडका लडकी इस मकान मे भी नही मिले तब पुलिस हीरालाल के मकान पर पहुची वहॉ भी पुलिस ने अपना रौब दिखाते हुये अभद्रता की। पुलिस को वहॉ भी कुछ नही मिला। इसके बाद पुलिस व उसके साथी लोग बैरंग लौट गये। उदयवीर सिंह की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा सब्जी खरीदने के लिये रखे गये 2200 रूपये रखे थे उन्हे भी पुलिस लूट कर ले गई।सब्जी विक्रेता की पत्नी भूरी देवी का कहना है। कि वह अपनी व्यथा लेकर थाना टूण्डला पहुची तो थाना प्रभारी ने कोई बात नही सुनी आरोप है कि प्रार्थना पत्र उठा कर फेंक दिया। और पुलिस द्वारा की गई मारपीट मे आई चोटो का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिये मजरूबी चिठठी नही दी। इसके बाद पीडिता अपने पति और पुत्री को साथ लेकर एसपी सिटी से मिली एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की जॉच सीओ टूण्डला को सौपी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: