आगरा।। सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले एससी एसटी के विरोध में आज भारत बंद का एलान करते हुए में लोगों ने सेवला बुंदू कटरा में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया । काजीपाड़ा में भी हजारों लोग रेलवे लाइन पर उतरे । आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों ने रोकी ट्रेन आरपीएफ और जीआरपी पहुंची मौके पर । रावली पुल के पास रोकी गई ट्रेन बाहरी तादाद में पहुंचे लोग रावली पुल के ऊपर एमजी रोड पर भी लगाया जाम। आगरा हाथरस मार्ग पर भी लोगों ने लगाया जाम सभी जगह पहुंचा फोर्स ताज नगरी आगरा में कई जगह विरोध करते लोग नजर आए सामने । हाथों में लाठी डंडे लेकर उग्र हुए प्रदर्शनकारी खेरिया मोड़ बिजलीघर बाजार को जबरन कराया बंद! थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया पर प्रदर्शनकारियों के चलते 3 घंटे से हाईवे जाम पुलिस बूथ पर भी आक्रोशित लोगों ने किया कब्जा। दुकानों में भी कई जगह की गई तोड़फोड़ पुलिस से भी हुई प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक। कई जगह पुलिस बनी रही मूकदर्शक ।थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी सूर्या मॉल सब्जी मंडी पर भी किया प्रदर्शनकारियों ने पथराव। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त घरों में फेंके गए पत्थर भारी पुलिस फोर्स मौके पर । आगरा में पुलिस फोर्स की कमी के चलते प्रदर्शनकारियों हुए पुलिस पर हावी । लोगों में दहशत का माहौल है घरों से निकलने में डर रहे हैं लोग ।सभी पेट्रोल पंपों को भी कराया प्रदर्शनकारियों ने बंद शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment