Translate

Monday, April 2, 2018

25 हजार का इनामी बदमाश रिंकू यादव हुआ गिरफ्तार एक सिपाही घायल

आगरा ।। वांछित एवं फरार चल रहे रिंकू यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि 5 जून 2017 को थाना डौकी क्षेत्र में भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की हत्या सनसनीखेज तरीके से भाड़े के सूटरों द्वारा की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना डौकी में मु0अ0स0 183/2017 धारा 302/120 वीं भदपि पंजीकृत कराया गया था जिसमें वांछित चल रहे रिन्कू यादव पुत्र गोपी चंद्र निवासी लांघी थाना नगला सिंधी जिला फिरोजाबाद को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। 31.3.2018 वालकेश्वर न्यू आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही पंकज यादव गोली लगने से घायल  हो गए।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत श्रीमती रवीना त्यागी के नेतृत्व में एस.ओ.जी. टीम आगरा, सर्विलांस टीम व अलग अलग टीमों का गठन करके 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया था।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: