Translate

Thursday, April 5, 2018

आखिर सैक्स रैकेट चलाने वाली सपा नेता चाँदनी को पुलिस ने भेजा जेल

मथुरा।। जिले के थाना कोसी की रहने वाली चांदनी नेता का हुआ पर्दाफाश सपा की बनती थी दबंग नेता 28 जून 2017 से एक वृद्ध 84 साल के ,को कर रही थी ब्लैकमेल सपा के दबंग नेता चांदनी लड़की सप्लाई करती थी इसी तरीके से अपने जाल में इज्जतदार लोग व सम्मानीय व्यक्तियों को फंसा लेती थी फिर कुछ दलाल नेताओं के जरिए से अपने मैटर का फैसला करा लेती थी बताते चले कि एक मामले में राजीनामा 28 जून 2000 से चल रहा था यह सिलसिला जो कि 84 साल के वृद्ध रिटायरमेंट CRPF के कर्नल थे जब इस मैटर को लेकर वह पत्रकारो से मिले और उन्होंने बताया कि उनके पास चांदनी के खिलाफ काफी सबूत हैं  और बताया कि वह इसी तरीके से लोगों को फंसा लेती है और अपनी दबंगई के जरिए से नेताओं से मिलकर फैसले कराती है चांदनी नेता ने पत्रकारो को जान से मारने की भी कुछ समय पहले धमकी दी थी कि तूने कोई खबर छापी या कोई कार्रवाई की तो मैं तेरे घर से अपने गुंडों से तुमको उठवा लूंगी लेकिन पत्रकार ने चांदनी से हार नहीं मानी और सच्चाई की तरफ चलते रहे इस पूरे मैटर को लेकर काफी वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिला जब पत्रकार ने चांदनी से कहा कि तुम क्या चाहती हो तो चांदनी ने अपने कुछ दलालों को लेकर बात की और कहा कि मुझे 1000000 रुपए दे दो ।मैं राजीनामा कर लूंगी पत्रकार ने जब चांदनी की बात मानी और कहा कि हम आपको पैसे दे देंगे तो चांदनी सपा के नेता कुछ सपा सरकार के नेताओं को लेकर छाता तहसील पहुंचे और कुछ पैसे  चांदनी ने अपने हाथ में पैसे लिए इसी खबर को लेकर पत्रकार ने थाना छाता पुलिस को सूचना दे दी कि यह सारा खेल पैसे के लिए किया है और किस तरीके से सौदा हो रहा है जब पुलिस छाता ने अपनी आंखों से चांदनी को और दलालों को पैसे इस तरीके से हड़पते हुए देखा तो चांदनी  को धर दबोचा और छाता क्षेत्राधिकारी  ने सपा नेता चांदनी को जेल भेजने के आदेश दे दिए इस तरीके से हुआ सपा सरकार की चांदनी का पर्दाफाश किस तरीके से चलाती थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: