फ़िरोज़ाबाद । नगर निगम के वार्ड नम्बर 20 के सुपरवाइजर दिनेश कुमार व वार्ड नम्बर 17 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने खड़े होकर नालियो की सफाई कराई लेकिन सफाई ऐसी कराई की हर कोई देखकर हैरान हो जाएंगे । जी हां उन्होंने बड़े बड़े नालो में सफाई कर्मियों को नालियों के अन्दर घुसा कर काफी अच्छी सफाई कराई क्योकि एक तरफ बड़ा नाला था फिर भी उस सफाईकर्मी ने बड़ी ही सावधानी से चौक नालियों को साफ किया अगर सभी सुपरवाइजर इसी तरीके से सफाई कराये तो कही भी देखने को गंदगी नही मिलेगी उन नालियों में इतनी गन्दगी निकली थी कि उससे नालिया चोक पड़ी थी अब उन नालियों में सफाई दिख रही है इस मौके पर सभी क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment