Translate

Sunday, April 1, 2018

56पागल सेवा समिति खांडा ने शराबियों को पकड़ने पर रखा इनाम

आगरा।। बरहन के खांडा में शराबियों को पकड़ने पर पुलिस को मिलेगा इनाम शराब पीने वाले पर ₹500 बेचने वाले पर 5100 रुपए पुलिस को इनाम। आंवलखेड़ा हनुमान जयंती  के दूसरे दिन  अखाड़ा ग्राम पंचायत में  नगला धोकल  स्थित नगरकोट वाली  माता मंदिर पर व सैयद बाबा  पर समिति के लोगों ने  एक बैठक बुलाई । जिसमें समति के लोंगों ने निर्णय लिया। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत खांडा में 56 पागल सेवा समिति द्वारा गोष्टी के दौरान ऐलान किया है कि अगर पुलिस खांडा पंचायत में शराब पीने वाले व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो इनाम बताओ ₹500 दिए जाएंगे बेचने वाले को पुलिस पकड़ कर ले जाती है तो 5100 रुपए इनाम दिए जाएंगे।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: